¡Sorpréndeme!

ढाई किलोमीटर चल कर पानी लाने की मजबूरी

2020-05-22 4 Dailymotion



ग्रामीण क्षेत्रों में गहरा रही पेयजल समस्या

गर्मी की शुरुआत भी हुई भी नहीं है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या गहराने लगी है। बूंदी के नोताड़ा कस्बे में रेबारपुरा पंचायत के खेडिय़ा दुर्जन गांव में लोगों को ढाई किलोमीटर चल कर पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कारण है हैंडपम्प से अब पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। एेसे में गांव के लोग पानी लेने के लिए गांव से करीब ढाई किलोमीटर तक का सफर मोटरसाइकिल के जरिए तय करते हैं और नोताड़ा आने वाली सड़क पर नहर के किनारे लगे हैण्डपम्प पर पानी लाने को मजबूर हैं।