¡Sorpréndeme!

जुम्मे की नमाज को लेकर एसपी के आदेश पर ड्रोन कैमरे से निगरानी

2020-05-22 23 Dailymotion

लाॅक डाउन में माहे रमजान के अलविदा जुम्मे की नमाज को सहकुशल संपन्न कराये जाने के लिए मुस्लिम बस्तियों में ड्राॅन कैमरों से निगाहबानी की गई, लेकिन सभी लोग अपने अपने घरो मे ही नमाज पढते मिले। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं हाॅट स्पाॅट सैंटरों का निरीक्षण करते हुए लोगों से घरो में रहकर लाॅक डाउन का पालन करने के निर्देश दिये है। उन्होने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क तथा ग्लाउज को पहनने के निर्देश दिये है एवं जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा ड्रोन कैमरे से अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी के आदेश दिए।माहे रमजान के अलविदा जुम्मे की नमाज लाॅक डाउन के चलते घरों में ही अदा की गई। शुक्रवार को कोरोना वायरस को फैलने से बचाव को लगाए गए लाॅक डाउन में जुम्मे की नमाज के प्रति पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन ने अधिक सतर्कता बरती। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल व जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शुक्रवार को जनपद के हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया। इसके अलावा क्षेत्र के कस्बा कांधला कस्बा केराना कस्बा थाना भवन कस्बा झिंझाना कस्बा बाबरी मैं थाना प्रभारी द्वारा ड्राॅन कैमरे से निगाहबानी करते हुए जांच की गई। ताकि इस दौरान कोई व्यक्ति इकटछठा होकर छतो पर नमाज तो नही पढ रहे है। लेकिन किसी भी मौहल्ले से कोई शिकायत नही पाई गई। सभी लोग घरो मे ही नमाज पढते हुए मिले।