¡Sorpréndeme!

मुस्लिम समाज के लोगो के लिए कारी नोशद साहब का विशेष संदेश

2020-05-22 1 Dailymotion

शाजापुर- लॉकडाउन के दौरान कई गरीब और बेसहारा व उनके परिवार के लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में रमजान का पर्व आया है एवं ईद का पर्व आया है इसको लेकर मुस्लिम समाज जनों के लिए मक्सी मदरसा असहाबे सुफ़्फ़ा के संचालक कारी नोशद साहब ने विशेष संदेश जारी किया है। इस संदेश को सुनकर मुस्लिम समाज जन इसका पालन करें ताकि अल्लाह ताला उनकी इबादत को कुबूल करें। देखें कारी नौशाद साहब ने क्या कहा।