¡Sorpréndeme!

Rani Mukerjee ने पति की प्राइवेट बात का किया खुलासा, Karan Johar का भी लिया नाम

2020-05-22 17 Dailymotion

मशहूर फिल्म एक्ट्रेस Rani Mukerjee की शादी 2014 में फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से हो गई थी। शादी के बाद अब रानी ने एक खुलासा किया है। खुलासा भी ऐसा कि इसमें यह तक बता दिया कि क्यों रानी ने आदित्य को चुना और दोनों में क्या कॉमन था। रानी ने अपने वैवाहिक जीवन की इस प्राइवेट बात को तब शेयर किया है जब उनकी नई मूवी Hichki आ रही है।