¡Sorpréndeme!

सरकारी हॉस्पिटलों में रिश्वत का खेल जारी, मरीजों से हो रही वसूली

2020-05-22 8 Dailymotion

सरकारी अस्पतालों में रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। वायरल वीडियो पिपरिया कप्तान के अस्पताल का बताया जा रहा है ,जहां पर किसी महिला डॉक्टर के द्वारा मरीज से कुछ और रुपयों की डिमांड करती नजर आ रही है तथा वायरल वीडियो में यह भी कहा गया है कि उसको पहले भी मरीज के द्वारा रुपये दिए जा चुके हैं। आगे देखना है कि इस भृष्ट शाशन में स्वास्थ्य कर्मी महिला पर कार्य बाही होती है या फिर वसूली करने के लिए बाइज्जत छूट दे दी जाएगी ।