¡Sorpréndeme!

Ramayan सीरियल की 'सीता' दीपिका से उनके रोल, जिंदगी और Memes पर खास बातचीत

2020-05-21 1,322 Dailymotion

रामानंद सागर का पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण बीते 28 मार्च से लगातार टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. वाल्मीकि रचित रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस पर आधारित रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल के कुल 78 एपिसोड हैं. सबसे पहली बार ये सीरियल देश में 25 जनवरी 1987 से लेकर 31 जुलाई 1988 तक प्रसारित किया गया था. उस वक्त हर रविवार सुबह 9.30 बजे पूरा देश दूरदर्शन टीवी के सामने बैठ जाया करता था.