tiddi-dal-attack-in-viratnagar-jaipur-watch-locust-video
जयपुर। कोरोना संकट के बीच राजस्थान इन दिनों एक और नई आफत से जूझ रहा है। ये हैं टिड्डियां। प्रदेश के कई जिले टिड्डियों के दल की चपेट में हैं। लाखों की संख्या एक साथ आगे बढ़ने वाली टिड्डियां पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार करके आई हैं।