¡Sorpréndeme!

ब्रिगेडियर ने गाड़ी रोककर किया पुलिस जवानों को सलाम, कहा-पहली बार सेना को है पुलिस पर गर्व

2020-05-21 7 Dailymotion

watch-indian-army-brigadier-distributing-sweets-police-personnel-coronavirus-viral-video-melt-heart-

जयपुर। पूरे देश में इस समय कोरोना वारियर्स के तौर पर कहीं डॉक्‍टर तो कहीं पुलिस के जवान और ऑफिसर मुस्‍तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। देश में लॉकडाउन का चौथा दौर जारी है। महामारी को फैलने से रोकने के मकसद से देशव्‍यापी लॉकडाउन ने देश की जनता के बीच पुलिस की इमेज को चमकाने का काम किया है। जो एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें भी साफ नजर आ रहा है कि न सिर्फ नागरिक बल्कि अब सेनाएं भी पुलिस के जज्‍बे को सलाम कर रही है।