दुनिया के हर कोने में आगरा से निर्यात किये गए जूते पहने जाते है...लेकिन लॉकडाउन में कारखानों के शटर डाउन हैं…यूपी के आगरा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले है...जिसकी वजह से प्रशासन की सख्ती भी बहुत ज्यादा है...त्यौहार का वक्त होने की वजह से जूता व्यापारियों को दुगनी मार पड़ी रही है…