¡Sorpréndeme!

ट्रेक्टर पलटने से ड्राइवर घायल

2020-05-20 11 Dailymotion

 एरच ( झाँसी ) | झाँसी जनपद के एरच नगर मे एक ट्रेक्टर पलटने से ड्राइवर घायल हो गया है | जानकारी के लिये बता दे की नगर मे मीरा साहब के पास सड़क की ढाल पर एक ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गया |यह देख वहां हड़कंप मच गया, आनन फानन मे आस पास के लोगों द्वारा ट्रेक्टर मे फसे ड्राइवर को निकाला गया जो गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये झाँसी मेडिकल भेज दिया गया | ट्रेक्टर की ट्राली प्याज से भरी हुई थी जो नगर मे बेचने के लिये लेजाई जा रहीं थी | वही दूसरी ओर एक बालू से भरा हुआ ट्रक भी अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गया जिसमे ड्राइवर व कण्डक्टर दोनों सुरक्षित बताये जा रहे है | यह ट्रक एरच बालू घाट से बालू भरकर ला रहा था जैसे ही बालू से भरा ट्रक एरच मे डिकौली तिराहे पर पंहुचा तो अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गया | पास के लोगों द्वारा बताया गया की , इसमें ड्राइवर व कण्डक्टर दोनों लोग सुरक्षित बच गये किसी को कोई हानि नहीं हुई !