¡Sorpréndeme!

शहर में बदमाशो का टेरर, दहशत में लोग, राहगीर पर तानी बन्दूक

2020-05-20 12 Dailymotion

दतिया। शहर दतिया में बदमाशो का टेरर सामने आ रहा है। बदमाश गलियों में खुलेआम घूमकर बंदूक की नोक पर लोगों को धमका रहे है। ऐसे ही मामला दतिया की दांतरे की नरिया मोहल्ला से आमने आया है। बदमाश एक नली बंदूक से लोगो पर टेरर जमा रहा है। यह बदमाश की हरकत दतिया पुलिस को खुली चिनोती हो सकती है। इस पुरी घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया ओर वीडियो वायरल कर दिया है।