लॉकडाउन के दौरान कई लोगों के रोजगार छिन गये.. तो कई लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ा.... लेकिन वहीं दिल्ली में लोगों के समूह ने रोजी रोटी कमाने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है.. डर्ट साफ करने के काम थोड़ा थप होने के बाद गाड़ियों के सैनेटाइजेशन का काम शुरू किया... जो कि नया भी है और बाजार में चलने वाला भी..