¡Sorpréndeme!

लॉकडाउन के बीच फर्रुखाबाद में दिखा ऐसा माहौल

2020-05-20 1 Dailymotion

फर्रुखाबाद में नोबेल कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर हर तरह से निपटने के लिए कमर कसे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान डा0 अनिल कुमार मिश्र ने आज शहर में भ्रमण कर जायजा लिया। इतना ही नही डीएम ने मेडिकल स्टोरों पर भीड़ देख गाडी से उतरकर संचालकों से बातचीत की और भीड न लगाने की हिदायत दी। मेडिकल के अन्दर कर्मचारियों की संख्या अधिक देख नाराजगी भी जताई है। सडकों पर बाइकों से घूम रहे लोगों को रोककर पुलिस पूछतांछ कर रही है। यदि एक बाइक पर दो लोग सवार है तो पुलिस उन्हें सख्त हिदायत दे रही है। इतना ही नही आने जाने बाले लोगों को भी बापस किया जा रहा है। इसे संयोग कहें या दुर्भाग्य जब जीवन की अन्तिम यात्रा में शरीक होने वालों का टोटा पड़ गया। दरवाजे पर शोक मनाने वालों की तो भारी कमी रही ही दिवंगत दिनेश श्रीवास्तव की अर्थी को चार कंधे भी नसीब नहीं हो सके। कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर कलां निवासी दिनेश श्रीवास्तव का बीती रात लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। कोरोना वायरस के भय से मोहल्ले के लोगों ने भी उनकी देहरी पर जाना उचित नहीं समझा।