¡Sorpréndeme!

बाड़मेर पुलिस पर आरोप : जुआरियों से 10 वसूले, दिखाए सवा दो लाख, शेष रुपए डकार गए

2020-05-20 1 Dailymotion

allegation-on-barmer-kotwali-police-in-case-of-gambling-

बाड़मेर। एक तरफ कोविड-19 महामारी में जहां पुलिसकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी कर कोरोना को हराने में लगे हुए हैं। वहीं, बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस के कुछ कार्मिकों की वजह से खाकी पर आरोप लगे हैं। आरोप है कि बाड़मेर कोतवाली पुलिस की एक टीम ने 4 दिन पहले जुआरियों को पकड़ने के लिए एक घर में छापा मारा था। उसके बाद वहां पर 13 लोगों की ओर से जुआ खेलना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने महज 7 लोगों को ही गिरफ्तार किया।