¡Sorpréndeme!

shramik special train reached jodhpur, 8 buses moved with migrants

2020-05-19 355 Dailymotion

बैंगलोर से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह 8:48 मिनट पर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से विभिन्न जिलों के 424 यात्री उतरे। आईएएस अधिकारी वंदना सिंघवी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। रोडवेज की 12 बसों से उन्हें उनके गृह जिले तक छोड़ा गया।