¡Sorpréndeme!

कासट परिवार की पहल, जो दिखे बिना मास्‍क के, तुरंत पहना देतें है मास्‍क

2020-05-19 11 Dailymotion

नीमच मनासा, कोरोना वायरस की महामारी के चलतें शहर के कासट परिवार ने एक पहल की है, इस पहल के दौरान परिवार के सदस्‍य सराहनीय कार्य कर रहें है  जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्‍य मास्‍क बना रहें  है, जिसके बाद घनश्याम कासट (वकील साहब) का परिवार प्रतिदिन रोज सुबह बाजार में किसी भी सज्जन या महिला का मुंह खुला देखकर वह अपनी थैली में से मास्क निकाल कर उस सज्जन को दे देते है इस परिवार ने कोरोना काल में  बहुत ही अच्छी सेवा दी है।