¡Sorpréndeme!

KATNI TIGER के हमले में महिला की मौत MP NEWS

2020-05-19 1 Dailymotion

कटनी के विजयराघवगढ़ रेंज के घुघरी जंगल में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई...महिला का नाम रजनी सिंह है जो गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थी...लेकिन इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया..बाघ से बचने की रजनी ने काफी कोशिश की लेकिन बाघ उसे घसीटते हुए ले गया..बाघ का हमला होते ही बाकी की महिलाएं भागकर गांव पहुंची और घटना की जानकारी गांव वालों को दी जिसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी और जंगल पहुंचे तो रजनी की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी...ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक महीने से कई बार बाघ का मूवमेंट हो चुका है जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी लेकिन वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाए....वहीं अब इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है...