¡Sorpréndeme!

Corona Virus को लेकर होशंगाबाद जिले में लॉक डाउन, पुलिस ने लाठियां भी बजाई

2020-05-19 8 Dailymotion

इटारसी ब्रेकिंग// cकिया गया है। प्रशासन द्वारा लोगों से घर मे ही रहने की अपील एक दिन पहले की गई थी बावजूद उसके इटारसी में लोग बाइक लेकर सड़को पर उतरने लगे जिसके चलते पुलिस प्रशासन को सख्त रवैया अपनाना पड़ा। पुलिस ने सड़को पर बिना किसी जरूरी काम के निकलने वालों पर लाठियां भी बजाई। पुलिस की सख्ती की खबर फैलते ही दोपहर तक शहर की।सड़कों पर लोगो की आवाजाही बन्द हो गई। इधर खुद sdm हरेंद्र नारायण पूरी व्यवस्था की निगरानी में लगे रहे। उन्होंने मेडिकल स्टोर्स संचालको से ग्राहकों को 1 मीटर की दूरी रहकर लाइन लगवाने के भी निर्देश दिए