¡Sorpréndeme!

कंपनियों कैंपेन की रणनीति में कर रही बदलाव

2020-05-19 176 Dailymotion

कोविड के दौरान यूजर की आदतें भी तेजी के साथ बदली हैं। खेल और मनोरंजन से निकलकर न्यूज की खपत ज्यादा हो रही है, ग्राहक हर प्लेटफार्म पर न्यूज को पसंद कर रहा है। ऐसे में हम भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं, यह समय इसी के लिए था। पूरा बाजार एक साथ बड़ी कैंपेन के साथ आ रहा है, लेकिन अब इस कैंपेन का बड़ा हिस्सा न्यूज में जाएगा।