¡Sorpréndeme!

Amphane cyclone:ओडिशा, पश्चिम बंगाल में कहां कितना खतरा, NDRF की 50 से ज्यादा टीम तैयार

2020-05-18 662 Dailymotion

देश अभी कोरोना वायरस की महमारी से जूझ रहा है तो इस बीच अम्फान तूफान का भी खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग की तरफ से पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के लिए अलर्ट जारी है, केरल के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि लोगों और अधिकारियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि राज्य में भारी बारिश की आशंका है. अब ऐसे में अम्फान तूफान क्या बला है, इस तूफान का कितना खतरा है, साथ ही इससे निपटने के लिए देश की तैयारियां क्या हैं, आइए जानते हैं.
#SuperCyclone #CycloneAmphan #AmphanCyclone #AbhayKumarSingh #IMD #NDRF