¡Sorpréndeme!

डीएम ने दी प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी

2020-05-18 8 Dailymotion

शामली :जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद शामली से हरियाणा राज्य के दो बॉर्डर लगते हैं जिसमें कैराना बॉर्डर और बिडोली चेकपोस्ट शामिल है। वहीं हरियाणा की ओर से प्रतिदिन 75 से 80 बसें प्रवासी मजदूरों को लेकर आती है। वही सभी श्रमिकों की स्कैनिंग करके शेल्टर होम में रखा जाता है। वही जनपद शामली में दो रिसेप्शन शेल्टर होम बनाए गए हैं जहां पर सभी प्रवासी मजदूरों को ठहरने की व्यवस्था की गई है। वही दोनों रिसेप्शन पॉइंट पर 35 से 40 बसों में हर रोज प्रवासी मजदूरों को एकत्रित कर उनके गृह जनपद तक पहुंचा जाता है। वही दोनों रिसेप्शन पॉइंट और जनपद में हमारे सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी क्षेत्रों पर ड्यूटी कर रहे हैं। जनपद में 12:00 बजे तक जो छूट दी गई है उस व्यवस्था की देखरेख करते हैं। वही सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है। साथ ही जनपद में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई एक्स्ट्रा छूट नहीं दी गई है क्योंकि शासन से अभी हमारे पास गाइडलाइन नहीं आई है। जनपद में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों से भरा एक कंटेनर पुलिस ने पकड़ा था जिसमे 78 प्रवासी मजदूर भरे हुए थे। जिसके बाद सभी प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम में भिजवा दिया गया था साथ ही कंटेनर को पुलिस द्वारा सीज करते हुए उसके चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वही पुलिस व एसडीएम को हमने एक्स्ट्रा प्राइवेट वाहन भी उपलब्ध कराए हुए हैं जो सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगे। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर जो ट्रक से ट्राली आदि से आ रहे हैं उनको शेल्टर होम में ले जाया जाएगा।