himachal-pradesh-lockdown-4-new-rules-for-public
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन और कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया में संदेश जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत करने के बाद लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया है। इसका अनुसरण हिमाचल प्रदेश भी करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ गंभीरता से जंग लड़ने के लिए यह लॉकडाउन जरूरी है।