¡Sorpréndeme!

Ratlam 95 साल के वृद्ध ने दिखाया सेवा का जज्बा, कलेक्टर को अपनी एक माह की पेंशन का सौपा चेक

2020-05-18 20 Dailymotion

रतलाम। वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में हर कोई अपनी ओर से सहयोग कर रहा है, ऐसे में रतलाम के शास्त्री नगर निवासी 95 वर्षीय कैलाश प्रसाद सक्सेना ने अपनी एक माह की पेंशन का 21 हजार का चेक कलेक्टर रुचिका चौहान को दिया है।वृद्ध सक्सेना ने उक्त राशि जरूरतमंदों के भोजन के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा चलाये जा रहे अभियान व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रेरणा लेकर दी। कैलाश प्रसाद सक्सेना लेबर इंस्पेक्टर के पद से जबलपुर से 1982 में सेवानिवृत्त हुए और अब रतलाम के शास्त्री नगर में निवास करते है। सक्सेना ने अपने पुत्र शैलेन्द्र सक्सेना के माध्यम से सहयोग राशि का चेक कलेक्टर तक पहुँचाया।