¡Sorpréndeme!

तराना: सोसायटियो में बारदान खत्म होने से किसान परेशान

2020-05-17 8 Dailymotion

तराना | छडॉवद सोसायटी एवं डाबड़ा सोसायटी में बारदान की संमस्या के चलते तोल पड़ा बंद अन्नदाता हो रहे परेशान |मुरली वेयर हाउस एवं छड़ावद सोसायटी पहुंच रहे किसान परेशान है।वहीँ अगर बात की जाए किसान की तो जबसे लाकडाउन की शुरुवात हुई है जबसे किसान अपनी उपज को लेकर परेशान नजर आ रहा है | वहीँ किसानो को 2 किलोमीटर की लंबी लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता है| भूखे प्यासे किसान अपनी उपज तुलाने को लेकर 4-4 दिनों से इंतजार करना पड़ रहा है | 11 बजे तक तोल की शुरुआत ही नही होती है वही 2 किलोमीटर की लाइन एवं मात्र 1 काटा पर तुलाई की जा रही है | ग्राम रूपाखेड़ी के समीप डाबड़ा सोसायटी में 2 दिनों से तोल ही बंद पड़ा हुए है | किसान 3-3 किलोमीटर की लंबी लंबी कतारों में भूखा प्यासे इंतजार करना पड़ रहा है वहीँ डाबड़ा सोसायटी में अभी तक 45000 क्विंटल माल तूल चुका है |अभी तक मात्र 5000 क्विंटल ही माल का ट्रांसफरोटेशन हो पाया है | 40000 क्विंटल माल बाहर ही पड़ा हुआ है | यदि ऐसे में बरसात होती है,तो सारा माल खराब हो सकता है। इससे नुकसान सरकार का ही होगा। जब इस विषय मे जिम्मेदार अधिकारियो से चर्चा करना चाही तो अधिकारियों द्वारा बारदान की संमस्या होना बताई है।  हमने हमारे अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इनकी गलती का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा वहीं अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत हो रही है इसकी टोपी उसके सर किसी के पास कोई जवाब नही है जिससे कि किसानों की परेशानी कम हो।