¡Sorpréndeme!

VID-20200516-WA0016

2020-05-17 319 Dailymotion

छिंदवाड़ा. देवगढ़ किले और आस-पास मौजूद सोलहवीं शताब्दी की बावलियों के जीर्णोद्धार का काम पिछले कुछ माह से लगातार जारी है। शुरुआत में सात बावलियों की मरम्मत के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली थीं, जिनका काम लगभग पूरा हो चुका है। अन्य चौदह बावलियों के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही बजट भी आवंटित हो चुका है।