¡Sorpréndeme!

LipuLekh Pass Controversy जानिए नेपाल क्यों दिखा रहा भारत को तेवर

2020-05-16 26 Dailymotion

कैलाश मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारत ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चीन-नेपाल बॉर्डर के पास लिपुलेख दर्रे से 5 किलोमीटर पहले तक सड़क क्या बनाई, अब यह नेपाल को पच नहीं रही। सड़क के उद्घाटन के बाद से ही नेपाल की आपत्तियां आना शुरू हो ईं। जबकि पहले इस एरिया में नेपाल से कभी कोई विवाद नहीं रहा। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद चीन सीमा को जोड़ने वाली इस अहम सड़क को पहाड़ काटकर बनाया है.
#LipuLekhPassControversy #LipuLekhRoad #KailashMansarovarYatra #Nepal
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru