कोरोना काल के दौर में समस्याओं का सामने कर रहे प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही कामगारों और श्रमिकों को सबसे पहले पेयजल और भोजन दिया जाए. अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके जिले में कोई भी व्यक्ति पैदल और बाइक से यात्रा न करें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिेए हैं कि श्रमिकों को बसों के जरिए घर पहुंचाया जाए और ट्रक से सवारी ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सीएम ने प्रवासी कामगारों (Migrant Workers) के लिए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिया है.
#Coronavirus #Lockdown #COVID19