¡Sorpréndeme!

शाहजहांपुर- प्रवासी मजदूरोंं को पहुंचाया जा रहा घर

2020-05-16 9 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाबजूद प्रवासियों का ख़ुद आना रुक नहीं पा रहा है। शाहजहांपुर में लगातार देखा जा सकता है कि किस तरह प्रवासी मजदूर प्राइवेट वाहनों से आ रहे हैं। जिससे कोरोना को रोकना संभव ही नहीं असंभव है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है। कि कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल या साइकिल से चलता हुआ न दिखे अगर दिख जाए तो उसे रोककर उसे भोजन पानी कराकर किसी साधन से उसके घर तक पहुंचाने का कार्य करें इसी संबंध में आज शाहजहाँपुर आरटीओ पीटीओ ने बरेली मोड़ पर लोगों को रोककर वाहनों द्वारा उनके स्थान तक जाने का प्रबंध किया इसके साथ ही कुछ महिला समाजसेवियों ने प्रवासी मजदूरों को भोजन का इंतजाम किया और उन्हें सकुशल घर पहुंचाने के लिए सहयोग किया ।