¡Sorpréndeme!

एलआइसी के एमडी विपिन आनंद बोले- कोविड से सीखने की जरुरत

2020-05-16 46 Dailymotion

पत्रिका कीनोट सलोन में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक विपिन आनंद ने इंश्योरेंस की वर्तमान हालत और भविष्य को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 से केवल इंश्योरेंस सेक्टर ही नहीं, बल्कि सभी इंडस्ट्री जूझ रही हैं। इसके चलते कंपनियों के काम करने के तरीके में बदलाव हुआ है। इस दौरान कोरोना ने यह भी सिखा दिया है कि जीवन में इंश्योरेंस का कितना महत्व है। यह वो समय है जब हर इंसान के लिए इंश्योरेंस एक जरूरत बन गया है।