खोज खबर में आज हम मजहब के ठेकेदारों को लेकर डिबेट में बैठे थे. इस दौरान टीवी एक्टर एजाज खान और वरिष्ठ लेखक और पत्रकार तारिक फतेह की बहस हुई जिसमें एजाज खान ने अभद्रता की सीमा तोड़ते हुए तारिक फतेह को अपशब्द कहे और डिबेट छोड़कर भाग गए.