¡Sorpréndeme!

Fact Check : पाम ऑयल से कोरोना संक्रमण का इलाज, फर्जी पोस्ट वायरल

2020-05-15 103 Dailymotion

सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया जाता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता रहता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि पाम ऑयल कोरोना वायरस के प्रसार को रोक सकता है। मैसेज में आगे कहा गया है कि विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार से बचने के लिए रोज सुबह दो चम्मच पाम ऑयल पीने की सलाह दी है। इस मैसेज का श्रेय विश्व स्वास्थ्य संगठन को दिया गया है। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। पोस्ट की पड़ताल में सच्चाई सामने आई कि यह वायरल पोस्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नहीं रिलीज किया है।
यह हो रहा वायरल
फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि 'बे्रकिंग : सिंपल सॉल्यूशन टू कोरोना वायरस रिवील्ड। इस बात की पुष्टि और परीक्षण किया गया है कि पाम ऑयल वायरस के प्रसार को रोक सकता है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि वायरस के लगातार प्रसार से बचने के लिए हर सुबह दो चम्मच पाम ऑयल पीएं। कृपया अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को यह अहम मैसेज तुरंत शेयर करें। आपका संदेश लाखों लोगों की जान बचा सकता है- विश्व स्वास्थ्य संगठन...। इस पोस्ट को कई यूजर्स की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें यूजर ओसाडेरे ऑल्यूमाइड ने इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है, जिसे अब तक करीब 23 सौ लोगों ने शेयर किया है। वहीं ट्विटर पर भी इस पोस्ट को शेयर किया जा रहा है।