¡Sorpréndeme!

तेंदुआ और साही की रोमांचक लड़ाई का वीडियो वायरल

2020-05-15 14 Dailymotion

यूपी के जनपद बहराइच में बीच सड़क पर तेंदुआ और साही भिड़ गए। नजारे को देखकर राहगीरों की चाल थम गई और रोमांचक नजारा कैद कर लिया। कोविड 19 संक्रमण के बचाव में जा रहे ग्राम विकास अधिकारी एवं अवर अभियंता ग्रामीण की गाड़ी के सामने आपस में तेंदुआ व‌ साही आ गए। हालांकि साही ने कांटे फैला कर तेंदुए को दूर किया।