¡Sorpréndeme!

हरिण शिकार का आरोपी गिरफ्तार

2020-05-15 84 Dailymotion


रणथम्भौर बाघ परियोजना से सटे नीनोणी हरिण शिकार प्रकरण में आखिर तीसरा आरोपी भी वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। बाघ परियोजना के कुंडेरा रेंज अधिकारी राजबहादुर मीना के नेतृत्व में आरोपी मुस्ताक निवासी कुंडेरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर वन कर्मियों ने हरिण के अवशेषों के साथ ही शिकार के उपयोग में ली गई एक बाइक, हरिण का गला काटने काम मे लिए गया छुरा, टॉर्च और बंदूकी डॉट में लगा कपड़ा भी बरामद किया है। जबकि एक बाइक व एक बंदूक वन कर्मी पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपियों से जब्त कर चुके। गिरफ्तार आरोपी मुस्ताक को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया।