¡Sorpréndeme!

घर में बैठी वृद्धा से बोला बाहर खड़ा माइक वाला सिपाही- 500 का नोट पड़ा है देखिए, फिर हुई तारीफ

2020-05-15 5,462 Dailymotion

watch-police-constable-helps-old-woman-by-500-rupees-note-in-unique-style-

अहमदाबाद। कोरोना लॉकडाउन के दरम्यान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी कोरोना वॉरियर्स के कम नहीं है। पुलिसकर्मी अपना दुख-दर्द भूलकर आमजन की सेवा में जुटे हैं। गुजरात में अहमदाबाद से पुलिसकर्मियों का एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जिसमें वे एक वृद्धा को मदद अलग ही तरीके से कर रहे हैं। लोग अपने-अपने घरों में ही रहें, इसलिए पुलिसकर्मी उन्हें समझाने घर पहुंचे। एक वृद्धा भी खिड़कियों के अंदर थी। पुलिसकर्मी ने उन्हें माइक से आवाज दी।