¡Sorpréndeme!

Sonbhadra के अरबों के Gold की चौकीदारी करते हैं नागराज

2020-05-15 2 Dailymotion

सोनभद्र में सोने का विशाल भंडार मिलने के बाद इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हैं। अमरीका, ब्रिटेन और रूस इस सूचना से अचंभित हैं। सोने की खुदाई होने के बाद भारत को स्वर्ण भंडार में जो इजाफा होगा उससे न केवल भारत की आर्थिक ताकत बढ़ेगी बल्कि सोने के मामले में भारत की अमरीका को भी पछाड़ कर अपनी बादशाहत कायम कर सकता है। आइए जानते हैं सोनभद्र के बारे में वे पांच बातें जिनसे अभी तक आप अनजान थे।