¡Sorpréndeme!

इंदौर में समाजसेवा का कार्य अनवरत जारी, आप भी दे सकते हैं अपना सहयोग

2020-05-15 235 Dailymotion

पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। कोरोना ने सबसे ज्यादा मजदूर-गरीब वर्ग को अपनी चपेट में लिया है। गरीब वर्ग को कोरोना से ज्यादा भूख का डर सताया है। ऐसे में गरीबों की मदद के लिए अन्य समाजसेवी संस्थाओं की तरह हमारा ग्रुप भी काम कर रहा है। प्रवासी मजदूर 1000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर रहे हैं। अपने घरों तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, उनकी मदद के लिए हम कुछ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह हम अकेले नहीं कर सकते, हमें आपका भी समर्थन चाहिए। इन बेसहाराओं की सहायता के लिए अगर कोई आगे आना चाहे तो वो इन नंबरों पर हमसे संपर्क कर सकता है। आपकी छोटी से सहायता भी इन छोटे बच्चों के चेहरों पर बड़ी मुस्कान ला सकती है।


 सौरभ – 9999940491, चरणजीत - 8770797898