¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड: भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर CM ने दी श्रद्धालुओं को बधाई

2020-05-15 47 Dailymotion

बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट आज शुक्रवार सुबह चार बजकर 30 मिनट पर खोल दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तरफ से भगवान बद्री विशाल की प्रथम पूजा-अर्चना कराई गई. इस दौरान वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य पुजारी रावल के साथ बहुत सीमित लोग ही मौजूद रहे. ऑनलाइन बुक हो चुकी पूजाओं को यात्रियों की ओर से उनके नाम से संपादित किया जाएगा. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कपाट खुलते वक्त धाम में श्रद्धालु मौजूद नहीं थे. सबसे पहले बद्रीनाथ मंदिर के सिंहद्वार के द्वार वेद मंत्रों की ध्वनि के साथ खोले गए. द्वार के ताले की चाबी देवस्थानम बोर्ड के द्वारा खोली गई. इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह के द्वार के खोले गए. मंदिर खुल जाने के बाद उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी लोगों ने पूजा कर भगवान बद्री विशाल से जल्द ही संसार को कोरोना वायरस (Corona Virus) मुक्त करने की कामना की.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown