¡Sorpréndeme!

मां-बाप, पत्नी व बहन की सुपारी देकर कराई हत्या, प्रेमिका की फोटो वायरल करने पर बिगड़ी थी बात

2020-05-15 4,648 Dailymotion

son-had-killed-four-members-of-his-family-in-illicit-relationship

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के प्रीतम नगर कॉलोनी में गुरुवार को कारोबारी तुलसीदास व उनकी पत्नी, बेटी व बहू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड का प्रयागराज पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस तुलसीदास के बेटे आतिश उर्फ आशीष व उसके साथी अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। अभी दो हत्यारोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंध के विरोध में उसने आठ लाख सुपारी देकर चारों हत्याएं कराई।