¡Sorpréndeme!

यह कैसी सोशल डिस्टेंसिंग? जैन संत के स्वागत में सड़क पर उमड़े लोग, वीडियो वायरल

2020-05-14 388 Dailymotion

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉकडाउन जारी है। लेकिन कई जगह लॉकडाउन का जमकर उल्लघंन किया जा रहा है। ताजा तस्वीर सामने आई सागर जिले से, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। दरअसल जिले के बंडा में मंगलवार को जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज और अन्य मुनि विहार करते हुए पहुंचे थे। उनके दर्शनों के लिए बंडा के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। यह तस्वीरें लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन हैं। साथ ही प्रशासनिक लापरवाही भी यहां पर सामने आई है। पूरे मामले में एएसपी सागर प्रवीण भूरिया ने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं, मामला सही पाए जाने पर कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।