¡Sorpréndeme!

हैदराबाद से 2 साल की बच्ची और गर्भवती पत्नी को खींचकर 17 दिन में 800KM पैदल चला मजदूर

2020-05-14 59,475 Dailymotion

migrant-laborers-dragged-hand-car-up-to-800-km-walked-with-pregnant-wife-and-daughter

बालाघाट। लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से प्रवासी श्रमिक की घर वापसी की एक मार्मिक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो मजदूरों की मजबूरी की दास्तां बया कर रही है। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है- एक पिता है, एक गर्भवती है और एक दो साल की बच्ची है। यह सभी हैदराबाद में मजदूरी कर भरण-पोषण कर रहे थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण ठेकेदार की साइड बंद हुई और यह मजदूर दंपती रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो गए।