¡Sorpréndeme!

अब ओर नहीं चल सकता मां... कहकर थक गए नन्हे पांव, मां ने सूटकेस पर औंधे मुंह लिटाकर खींचा

2020-05-14 204 Dailymotion

लॉकडाउन के बीच गैर राज्यों में फंसे श्रमिक अपने घर लौटने के लिए निकल पड़े हैं। ऐसे में कई तस्वीरें ऐसी सामने आ रहीं है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर रही हैं। बुधवार को आगरा एमजी रोड पर हरिपर्वत थाना के समीप में 20 श्रमिकों का एक जत्था पंजाब से लौटकर महोबा जा रहा था। इस जत्थे में जब एक बच्चा घंटों पैदल चलने के बाद थक गया, तो मां ने उसे अपने ट्राली वाले सूटकेस पर औंधे मुंह लिटा दिया। इसके बाद मां अपने बच्चे को खींचते हुए सफर तय करने पर निकल पड़ी।


यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो बना रहा शख्स महिला से यह पूछता दिखाई दे रहा है कि वह कहां जा रही है, इस पर वह जवाब देती है कि उसे महोबा (झांसी) जाना है।