¡Sorpréndeme!

कोरोना से जंग: पुलिस के काम की तरीफ कर कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल

2020-05-13 16 Dailymotion

बिलग्राम हरदोई | कोरोना से जंग: पुलिस के काम की तरीफ कर कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल,रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक ने कोरोना वॉरियर्स को किया समानित | बिलग्राम नगर कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में बिलग्राम नगर के रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक बृजेश गुप्ता व उनकी पत्नी पूनम गुप्ता व उनके पुत्र स्पर्श गुप्ता ने इन कोरोना योद्धाओं यानि पुलिस अफसरों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया व फूल की माला पहनाई | रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक का कहना है जब लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो ऐसे समय में पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के साथ ही उनकी मदद भी कर रहे हैं |उन्होंने कहा कि भूखों को खाना खिलाने के साथ ही गरीबों की आर्थिक सहायता करने का पुलिसकर्मियों का यह काम बेहद सराहनीय है। इसके चलते पेट्रोल पंप के मालिक व उनकी पत्नी ने क्षेत्राधिकारी शिवराम कुशवाहा, बिलग्राम कोतवाल अमरजीत सिंह कांस्टेबल शोमिल पांडे समेत अन्य पुलिस अफसरों पर शाम को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया |पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए जिससे पुलिस का हौसला और बढ़ा | पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक और उनके कर्मचारियों को धन्यवाद दिया जनता ने उनकी इस काम की सराहना की इस मुसीबत में भी रात दिन डटे हुए हैं जो अपना घर बार छोड़कर हमारी सेवा में लगे हुए हैं।