¡Sorpréndeme!

VIDEO: कोरोना से जूझते बच्चे खुश रहें इसलिए आइसोलेशन वार्ड में रोज यूं कहानी सुनाती हैं नर्स

2020-05-13 1 Dailymotion

watch-video-how-nurses-care-of-children-in-isolation-wards-covid-19-hospital

राजकोट। गुजरात में राजकोट के सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से नर्स का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे समझा जा सकता है कि वे कोरोना मरीजों के लिए क्या-क्या नहीं करती होंगी। इस अस्पताल में कई बच्चे भी भर्ती हैं। वे घबराएं नहीं और खुश रहें, इसलिए नर्स मां बनकर उन्हें लोरियां सुनाती हैं। कुछ कहानियां सुनकर बच्चे मुस्करा उठते हैं। यह उन बच्चो के लिए मानसिक तौर पर भी राहत देने वाला होता है।