¡Sorpréndeme!

Coronavirus India Financial Package सबसे बड़ा पैकेज देने वाला भारत बना दुनिया का 5 वा देश

2020-05-13 713 Dailymotion

कोरोना(Coronavirus) से जंग के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज(Financial Package) का ऐलान किया है। साथ ही देश (India) को आत्मनिर्भर बनने पर जोर भी दिया है। आत्मनिर्भर शब्द का उन्होंने अपने पूरे संबोधन में करीब 38 बार इस्तेमाल किया। इस पैकेज से भी अब उम्मीद की जा रही है कि आत्मनिर्भरता लाने में मदद मिलेगी।
#CoronavirusIndiaFinancialPackage #20LakhCroreFinancialPackage #PMNarendraModi