24 जनवरी 2020 को शनि ने धनु से मकर राशि में प्रवेश किया था। तब से लेकर 10 मई 2020 तक यह सीढ़ी चाल अर्थात मार्गी चाल से चल रहे थे । 11 मई, 2020 को शनि अपनी मार्गी चाल को छोड़ कर वक्री हो गए हैं। 142 दिनों तक यानि 29 सितंबर तक वे इसी अवस्था में रहेंगे तत्पश्चात वे फिर से मार्गी हो जाएंगे।