¡Sorpréndeme!

लखनऊ: मिट्टी की ढांग गिरने से 4 लोगों दबे, एक मौत

2020-05-13 16 Dailymotion

बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के बची झगऊ गांव में कुएं की सफाई करते समय गिरी मिट्टी की ढांग गिरने से लोगों दब गए। जिसमे एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन की हालत आजुक बताई जा रही है।