मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आए. शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 1,936 हो गयी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका बीएमसी ने बताया कि आज दो और लोगों की मौत के साथ शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 113 हो गयी है. विभिन्न अस्पतालों से 17 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक उपचार के बाद ठीक हो गए लोगों की संख्या 181 हो चुकी है. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के संदेह में शहर के विभिन्न अस्पतालों में बुधवार को 261 लोगों को भर्ती कराया गया.