¡Sorpréndeme!

फतेहपुर: लॉक डाउन में नेत्रहीन दम्पति लोगों से भोजन माँग कर खाने को मजबूर

2020-05-12 8 Dailymotion

जनपद फतेहपुर में नेत्रहीन बुज़ुर्ग दम्पति, सांसद आदर्श गांव रामपुर के हैं। इन लोगों को खाने के लिए भोजन नहीं है।मजबूर होकर यह लोग भोजन मांग कर खाते हैं, कभी-कभी तो खाली पेट सो जाते हैं। कई बार आला अधिकारियों व जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया गया परन्तु विजयीपुर में चलने वाली कम्युनिटी किचन से एक भी खुराक भोजन इन्हे नसीब नहीं है।