¡Sorpréndeme!

पटना से आये हुए प्रवासी मजदूर गंदगी में रहने को हैं मजबूर

2020-05-12 5 Dailymotion

फतेहपुर जनपद हुसैनगंज के रामपुर पिलाही में पटना शहर से पैदल चल कर आये प्रवासी मजदूरों ने अपना दर्द कुछ इस प्रकार से सुनाया।वहां ग्राम प्रधान,पंचायत कर्मी, लेखपाल की बात दूर, कोई सफाई कर्मी भी नहीं आते ।गंदगी के अंबार के बीच स्वयं को क्वारंटीन करें है।आखिर इन लोगों के साथ ऐसा भेदभाव व गलत व्यवहार क्यों किया जा रहा है