¡Sorpréndeme!

Kya Vicky Kaushal Ko Date Kar Rahi hain Katrina Kaif?

2020-05-12 26 Dailymotion

कटरीना कैफ लंबे समय से सिंगल हैं हालांकि कुछ दिनों से उनका नाम विक्की कौशल के साथ जुड़ता रहा है। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है। रणबीर से ब्रेकअप के बाद कटरीना काफी टूट गई थी जिसके बाद उन्हें सलमान खान का साथ तो मिला लेकिन एक अच्छे दोस्त के रुप में। अब कटरीना की एक फोटो काफी लीक हो रही है। इस तस्वीर में वो विक्की कौशल के साथ डिनर डेट के बाद पोज देती हुई नजर आ रही हैं।